Swatantra Dev Singh BJP

लखनऊ, 2 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने दी है।

स्वतंत्र देव ने ट्विटर के माध्यम से कहा, मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजि़टिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।

उन्होंने कहा, डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूं। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का स़ख्ती से पालन करें।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है। योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की जद में पहले से हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह मोती, चेतन चौहान शामिल हैं। वहीं कमल रानी वरुण का रविवार को निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.