Coronavirus outbreak

पटना, 7 अगस्त । बिहार में शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 3,646 कोविड-19 मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,794 हो गई है। बिहार में अब तक 46,265 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 400 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,646 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,794 पहुंच गई है। पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 566 संक्रमितों की पहचान हुई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 71,520 नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना जांच में आई तेजी के कारण मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

राज्य में अब तक 46,265 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 25,128 है और कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 64़ 44 प्रतिशत है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 400 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार में अब तक आए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 12,160 मरीज पटना जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा भागलपुर में 3,262, मुजफ्फरपुर में 3,116, रोहतास में 2,724, गया में 2,694, बेगूसराय में 2,369, सारण में 2,230, भोजपुर में 2,075, वैशाली में 2107, पूर्वी चंपारण में 2024 तथा नालंदा में 2,879 संक्रमित सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.