Cyclone-Storm-Nisarga Rain

भुवनेश्वर, 24 अगस्त : उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के अधिकतर भागों में बृहस्पतिवार तक भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि इस महीने बंगाल की खाड़ी में पांचवी बार कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे पहले 4, 9, 13 और 19 अगस्त को भी कम दबाव का क्षेत्र बना था, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई थी और बीते सप्ताह कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे।

राज्य सरकार ने जिला अधिकारियों को अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन और जलभराव होने की आशंकाओं से निपटने के लिये तैयार रहने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.