नयी दिल्ली, 26 अगस्त : कांग्रेस ने हाल में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पद से हटाए गए महासचिव अविनाश पांडे को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि पांडे के साथ ही पार्टी ने समिति में काजी निजामुद्दीन और देवेंद्र यादव को सदस्य बनाया है।