Satyendra Jain

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एस.सी. वत्स ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्ट आचरण में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके निर्वाचन को चुनौती देने के लिए शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। वत्स यहां के शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में सत्येंद्र जैन से हार गए थे।

भाजपा नेता ने वकील साहिल आहूजा के माध्यम से दायर अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के निर्वाचन को अमान्य घोषित किया जाए।

याचिका में जैन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को रिश्वत दी जिसने उन्हें निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से अपने मताधिकार का उपयोग करने से रोका।

इसमें यह भी दावा किया गया है कि जैन ने चुनाव अभियान के दौरान असल में हुए खर्च का ब्योरा नहीं दिया और चुनावी खर्च पर लगी सीमा से अधिक व्यय किया। इसमें कहा गया कि ‘आप’ नेता के निर्वाचन को रद्द किया जाए और वत्स को उस निर्वाचन क्षेत्र से सफल प्रत्याशी घोषित किया जाए।

याचिका में यह भी अनुरोध किया गया कि मामला लंबित रहने तक सत्येंद्र जैन को विधानसभा में शामिल होने तथा रोजगार या कोई अन्य भुगतान लेने से रोका जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.