Coronavirus ICU Bed

देश में शुक्रवार देर रात तक कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 80 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 40.12 लाख से अधिक हो गया जबकि 1023 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई।

40 लाख से अधिक मामलों के साथ भारत अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6149289 पर पहुंच गई है और अब तक 186786 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

विश्व में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 4041638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 124638 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया।

चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामले 20.95 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.25 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.73 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.21 प्रतिशत से सुधरकर आज 77.25 फीसदी पर पहुंच गई है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 19218 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 863062 पहुंच गई। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 13289 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 625773 हो गई है। इस दौरान 378 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25964 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.