Amit Shah

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को शनिवार को रात 11 बजे अखिल भारतीय आर्युर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गत दो अगस्त को कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद निगेटिव होने पर उनको 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन 18 अगस्त को उनको थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के चलते एम्स में एडमिट कराया गया. इसके बाद 31 अगस्त को वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए.

अब 12 सितंबर को रात 11:00 बजे उन्हें फिर से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.