नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सोसोदिया (Manish Sisodia) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मनीष सिसोदिया की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। मनीष सिसोदिया को आज बुखार था। लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जाँच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसकी जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी है।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि ‘हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखा या अन्य कोई परेशानी नहीं है। मैं पूरी तरह ठीक हैं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.’
ये पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली सरकार के मंत्रियों में से कोई पॉजिटिव हुआ हो। इससे पहले कई और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर टूटा है। कुछ दिन पहले तक मामले कम हो रहे थे, लेकिन अब अचानक कोरोना मामलों में उछाल आया है। देश में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। आज लोकसभा सत्र शुरू होने के पहले दिन ही बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी सहित 17 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।