उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस द्वारा 02 मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तो को अवैध 1600 ग्राम गांजा व 01 चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। यह घटना तब की है, जब अवैध मादक पर्दाथो के खिलाफ पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बम्हनीपुर से ऊसराहार की तरफ एक मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आ रहे है, जिनके पास अवैध असलहा व अवैध गांजा भी है। पुलिस से खुद को बचाने के लिए दोनों अभियोक्ता बम्हनपीरपुर के तरफ भागने लगे, तभी पुलिस ने थोड़ी मशकत के बाद अपराधियों को पकड लिया गया दोनों अभियोक्ता पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके है। इनके खिलाफ इटावा के अलग अलग थानों में मामले दर्ज है। दोनों अभियोक्ता खिलाफ कार्यवाही जनपद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा की गयी।