upendra kushwaha

टना: आरजेडी से नाराज रालोसपा (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मीडिया में लगाए जा रहे सभी कयास को गलत बताते हुए कहा कि गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि मैं जब दिल्ली में था तब मीडिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की बातें सामने आ रही थी। वहीं, जब मैं पटना में था तब बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की खबरें आ रही थीं। उन्होंने कहा कि सभी कयास बिल्कुल निराधार हैं, गठबंधन के फैसले के लिए पार्टी के नेताओं ने मुझे अधिकृत किया है, हम इसपर जल्द ही निर्णय लेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि सभी के हित को देखते हुए कोई भी फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.