kidnap murder

मथुरा, 5 October: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को एक बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी। लेकिन एक संदिग्ध की निशानदेही पर जवाहर बाग के एक गड्ढे में 11 वर्षीय बच्चे का शव मिला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘थाना सदर बाजार अंतर्गत औरंगाबाद निवासी राजमिस्त्री कैलाश का बेटा रूपेश शनिवार को स्कूल से वर्दी लेने गया था। स्कूल से लौटने के बाद वह घर के बाहर खेलने लगा। लेकिन जब वह काफी देर तक अंदर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। शाम को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।”

उन्होंने बताया, “सुबह पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू ही की थी कि कैलाश के यहां फिरौती का फोन आ गया। फोन करने वाले ने पांच लाख रुपए की फिरौती तैयार रखने को कहा था। इस बीच पुलिस ने कुछ युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया तो उनमें से एक की निशानदेही पर जवाहर बाग के आलू फार्म के एक गड्ढे में उसका शव मिला।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.