farmer_suicide

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर रमसगरा गांव के मजरे रामपुर में मंगलवार को एक किसान ने खेत में लगे नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

किशनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंधारी सरोज ने बताया, ‘‘वलीपुर रमसगरा के मजरे रामपुर में हरिशचंद्र निषाद (60) मंगलवार की तड़के करीब चार बजे घर से आवारा मवेशियों से फसल की रखवाली करने खेत गया था। करीब साढ़े छह बजे जंगल गये ग्रामीणों ने उसका शव खेत की मेड़ में लगे नीम के पेड़ पर फंदे से लटका देख परिजनों को जानकारी दी।’’

मृत किसान के बेटे छबिनाथ ने पुलिस को बताया कि ‘‘आवारा मवेशियों ने फसल उजाड़ दी थी। संभवतः इसी से दुःखी होकर पिता ने आत्महत्या की है।’’

थाना प्रभारी सरोज ने बताया, ‘‘किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.