Tejashwi Yadav

बिहार विधान सभा चुनावों के अंतिम दौर का मतदान खत्म हो चुका है। अब तक तीसरे चरण में करीब 55 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल आ गए हैं। अधिकतर एक्जिट पोल्स से साफ है कि इस बार बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही है।

ऐसे में महागठबंधन को बड़ा फायदा होता दिख रहा है। न्यूज 18- चाणक्य और इंडिया माई एक्सेस के एग्जिट पोल में महागठबंधन की बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है जबकि बाकी सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिखाई दे रहे हैं।

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए 104-128 37.7
यूपीए (महागठबंधन) 108-131 36.3
एलजेपी 1-3 8.5
अन्य 4-8 17.5

(स्रोत- एबीपी-सी वोटर एक्जिट पोल)

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए 116 35
यूपीए (महागठबंधन) 120 44
एलजेपी 01 07
अन्य 06

(स्रोत- इंडिया टीवी  एक्जिट पोल)

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए 116
यूपीए (महागठबंधन) 120
एलजेपी 01
अन्य 06

 (स्रोत- टाइम्स नाऊ सी  एक्जिट पोल)

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए 69-91 39
यूपीए (महागठबंधन) 139-161 44
एलजेपी 3-5 07
अन्य 3-5 5

(स्रोत- इंडिया टुडे माई-एक्सिस एक्जिट पोल)

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए 55
यूपीए (महागठबंधन) 180
एलजेपी 0
अन्य 8

(स्रोत- न्यूज 18-चाणक्य एक्जिट पोल)

Leave a Reply

Your email address will not be published.