donald trump melania trump

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बुरी तरह हार गए हैं। अब अमेरिकी मीडिया में खबरें हैं कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump) बहुत जल्द उन्हें तलाक दे सकती हैं। डेली मेल के मुताबिक, मलेनिया चुनाव के बाद ट्रंप का साथ छोड़ सकती हैं।

मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। खबरों की मानें तो मेलानिया तलाक देने के लिए मिनट गिन रही हैं। जैसे ही ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ेंगे मलेनिया पंद्रह सालों की अपनी शादी तोड़ देंगी उनकी शादी 2005 में हुई थी। मलेनिया के पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने ये दावे किए हैं।

ट्रंप की पूर्व राजनीतिक सहयोगी ओमारोसा न्यूमैन ने दावा किया कि ट्रंप और मेलानिया की पंद्रह साल पुरानी शादी अब खत्म हो चुकी है. ट्रंप के व्हाइट हाउस से बाहर आते है मेलानिया उन्हें तलाक दे देंगी।

ओमारोसा ने दावा किया कि मेलानिया ट्रंप से बदला लेने के लिए अब कोई रास्ता ढूंढ़ रही हैं। डेली मेल की इसी रिपोर्ट में मेलानिया की पूर्व सहयोगी स्टेफनी ने दावा किया है कि मेलानिया विवाह के बाद से समझौतों को लेकर ट्रंप से बातचीत कर रही थीं। इसमें बेटे बैरन के साथ-साथ ट्रंप की संपत्ति में बराबर की हिस्सेदारी की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.