arya banerjee

द डर्टी पिक्चर मूवी की एक्ट्रेस अभिनेत्री आर्या बनर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने फिल्म द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ काम किया था। वो अभी महज 33 वर्ष की थीं। अभिनेत्री का शव कोलकाता स्थित उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।

वह दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित उनके आवास में मृत पाई गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ऐक्ट्रेस का शव खून से लथपथ था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर के अंदर घुसी थी, जहां उनके शव बेड पर पड़ा मिला।

उनकी नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां कर रखी थीं। काम के लिए अभिनेत्री के घर पहुंची मेड ने पुलिस को सूचना दी थी और कहा था कि वह फोन नहीं उठा रही हैं। फिलहाल पुलिस आर्या बनर्जी की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है।

खबरों के अनुसार फिलहाल आर्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि बनर्जी अपने के कुत्ते के साथ अपने घर में अकेले ही रहती थीं। उनकी बहन सिंगापुर में रहती हैं। खबरों के अनुसार शराब की कई बोतलें भी उनके कमरे से बरामद की गई हैं।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि, ‘हर दिन की तरह मेड काम करने के लिए आर्या के घर पहुंची थी। उसे जब कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसियों को जानकारी दी। घर अंदर से बंद पाया गया है। हम जांच कर रहे हैं।’

आर्या बनर्जी हूर सितार वादक निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं उनका वास्तविक नाम देवदत्ता बनर्जी था। आर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने द डर्टी पिक्चर मूवी में विद्या बालन के साथ काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.