liquor

List of Dry Days in 2021: कोरोना ने हमारी जिंदगी जीने का तरीका ही बदल कर रख दिया है। हम और आप भूल ही गए की कौन से दिन होते थे।  इस दौरान तो सभी दिन एक बराबर ही दिखाई देते है चाहे वो Sunday हो या Monday। यहां तक की हम लोग ड्राई डे (Dry days) भी भूल गए थे क्योंकि 2020 में कोरोना के चलते लगभग दो महीने तक लगातार ड्राई डे( Dry Day) ही रहा था। इस दौरान लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत शराब (alcohol) मिलने में हुई थी।

ड्राई डे क्या होता है ?

2021 में ये दिन होगा ‘ड्राई डे’

साल 2021 में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने में पड़ने वाले सभी ड्राई डे की देखिए लिस्ट-

जनवरी– 14 जनवरी: मकर संक्रांति, 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस, 30 जनवरी: शहीद दिवस

मार्च– 8 मार्च: स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 11 मार्च: महा शिवरात्रि, 29 मार्च: होली

जुलाई– 20 जुलाई: आषाढ़ी एकादशी, 24 जुलाई: गुरु पूर्णिमा

अगस्त- 10 अगस्त: मुहर्रम, 15 अगस्त: इंडिपेंडेंस डे, 30 अगस्त: जन्माष्टमी

सितंबर- 10 सितंबर: गणेश चतुर्थी, 19 सितंबर: अनंत चतुर्दशी (महाराष्ट्र)

अक्टूबर- 2 अक्टूबर: गांधी जयंती, 8 अक्टूबर: प्रोहिबिशन वीक इन महाराष्ट्र, 15 अक्टूबर: दशहरा, 20 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती

नवंबर- 4 नवंबर: दिवाली, 14 नवंबर: कार्तिक एकादशी, 19 नवंबर: गुरु नानक जयंती, 24 नवंबर: गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस (दिल्ली, पंजाब)

दिसंबर– 25 दिसंबर: क्रिसमस

दिए गए इन दिनों में देश में शराब की दुकानें बंद रहती हैं। हालांकि कुछ राज्यों में किसी और खास दिन पर भी शराब की दुकानें बंद रह सकती हैं। ये नीतियां राज्य सरकार पर निर्भर करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.