Arun Jaitley

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर । दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान में दिवंगत केंद्रीय मंत्री तथा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेटली की 68वीं जयंती के अवसर पर छह फुट ऊंची इस प्रतिमा का सोमवार को अनावरण किया। इस दौरान जेटली की पत्नी, उनके बेटे डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी उपस्थित थे।

जेटली 1999 से 2013 तक 14 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे और अब उनके बेटे रोहन जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष हैं।

छह फुट ऊंची इस प्रतिमा की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है और इसका वजन लगभग 800 किलोग्राम है। मूर्ति को ढकने वाले घूंघट की कीमत 1.5 लाख रुपये है।

जेटली की प्रतिमा स्टेडियम में लगाए जाने का फैसला अक्टूबर में आयोजित डीडीसीए की अपेक्स काउंसिल की बैठक में किया गया था।

बीते साल 12 सितम्बर को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया था। यह स्टेडियम 1883 में बना था।

जेटली की प्रतिमा का जिम्मा राम सुतर आर्ट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड और राम सुतर फाइन आटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर है। इन्हीं दो कंपनियों ने गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई थी। स्टेचू आफ यूनिटी नाम की यह प्रतिमा 597 फीट ऊंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.