Chautala-Khattar

हरियाणा निकाय चुनाव के वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर को वोटिंग हुई थी जिसमें सोनीपत, पंचकूला, अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना नगरपालिका शामिल हैं। इसमें मेयर, नगर परिषद व नगरपालिका अध्यक्ष का सीधा चुनाव होना है। अब इसके परिणाम भी आने शुरू हो गए है।

हरियाणा में बीजेपी की अगुवाई में सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार है। लेकिन, कई जगहों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक तीन नगरपालिका चुनावों में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। तीनों जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है। हिसार के उकलाना, रोहतक के सांपला और रेवाड़ी के धारुहेड़ा में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी विजेता घोषित किये गए हैं।

वहीं, सोनीपत और अंबाला में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पलवल, पंचकूला, हिसार, रोहतक में बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.