Covid 19 Vaccine

नई दिल्ली | दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला बोलते नजर आती है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में सही समय पर टीका खरीदने के आदेश न दिए जाने के कारण 18-44 वर्ष के युवाओं द्वारा पहले डोज के रूप में लिए गए 1.5 लाख से अधिक को-वैक्सीन के टीके व्यर्थ होने के कगार पर है। उन्होंने केंद्र सरकार व केजरीवाल सरकार से अपील की है कि को-वैक्सीन के टीके की आपात व्यवस्था किया जाए।

अनिल कुमार ने टीके व्यर्थ होने की संभावित खतरे के बारे में बताते हुए कहा, 1 मई के बाद 8.17 लाख टीके 18-44 वर्ष के युवाओं को लगे हैं; इनमें से 1.5 लाख को-वेक्सीन व 6.67 लाख कोवीशील्ड है।

उन्होंने बताया, 28-42 दिनों के बीच को-वैक्सीन के दूसरे डोज लेने होते हैं। इस हिसाब से जिन्होंने 1 मई को को-वैक्सीन के टीके लगवाए, उन्हें 29 मई से 11 जून के बीच ही दूसरा डोज लगवाने होंगे। इस समय राजधानी में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीके खत्म हैं। 10 जून के बाद ही 5.5 लाख टीके उपलब्ध होने की बात हो रही।

प्रदेश कांग्रेस के अनुसार, ये स्पष्ट नहीं है कि इनमें कितने टीके को-वैक्सीन होंगे। उन्होंने चिंता जताई कि को-वैक्सीन का पहला डोज लगा चुके 1.5 लाख लोगों का पहला डोज बर्बाद हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.